रांची : महानगर भाजयुमो ने बुधवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इसमें राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा पहुंचे. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है. संकट की घड़ी में लोगों की मदद की है. जरूरतमंदों को भोजन कराने से लेकर प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे रहे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता ने तन-मन से लोगों की सेवा की है. पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में भूमिका निभायी है. हमारे युवा कार्यकर्ताओं के पास जोश भी है, होश भी है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि संगठन ने राज्यभर में एक लाख मास्क और सैनिटाइजर बांटने का लक्ष्य रखा है. कार्यकर्ता कोरोना वरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. सभा को विधायक सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष सुप्रभात ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में भाजपा के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, संजय पोद्दार, राकेश चौधरी, गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव, रोमित नारायण सिंह, भास्कर चौरसिया, रोशन सिंह, अमिताभ धीरज, विनायक कच्छप सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
भाजयुमो की वर्चुअल रैली में पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री
भाजयुमो की वर्चुअल रैली में पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement