National Girl Child Day: झारखंड में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से करना है बेटियों को शिक्षित

National Girl Child Day: झारखंड सरकार ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से राज्य की एसइसीसी - 2011 जनगणना के अंतर्गत शामिल 27 लाख परिवारों और 10 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 9:28 AM

National Girl Child Day: झारखंड सरकार ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत आठवीं और नौवीं की लाभार्थी छात्राओं को 2500 रुपए और 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़नेवाली को 5000 रुपये आर्थिक सहायता दी जायेगी. 18 वर्ष के बाद लाभार्थी बालिकाओं को एकमुश्त 20 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल बच्चियों की उच्च शिक्षा या शादी में किया जा सकता है.

इस योजना के माध्यम से राज्य की एसइसीसी – 2011 जनगणना के अंतर्गत शामिल 27 लाख परिवारों और 10 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा. यानी कुल मिलाकर 37 लाख परिवारों की बेटियां इस योजना का लाभ उठा सकेंगी. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2023 के तहत लाभान्वित होकर बालिकाएं निरंतर शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं. इससे बाल विवाह पर रोक लगेगी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के तहत लाभार्थी लड़कियों को किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है.

किस्त कक्षा आर्थिक सहायता (रुपए में)

  • पहली किस्त 8वीं 2500 रुपये

  • दूसरे किस्त 9वीं 2500 रुपये

  • तीसरी किस्त 10वीं 5000 रुपये

  • चौथी किस्त 11वीं 5000 रुपये

  • पांचवी किस्त 12वीं 5000 रुपये

पढ़ाई की ललक, टॉपर्स बन दिखा रहीं टैलेंट

हमारी बेटियां हर क्षेत्र में डंका बजा रही हैं. शिक्षा क्षेत्र में भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. स्नातक या स्नातकोत्तर में एडमिशन हो या रिजल्ट, बेटियां अव्वल हैं. रांची विवि के टॉपरों में बेटियां हमेशा आगे रही हैं.

Also Read: National Girl Child Day: झारखंड की बेटियों का कमाल, कई मुश्किलों के बीच लिख रही अपनी सफलता की कहानी
टॉपर बढ़े, तो बढ़ गयी बेटियां के टॉप करने की संख्या

रांची विवि के दीक्षांत समारोह में बेटियों का ही जलवा दिखता है. 32वें दीक्षांत समारोह में कुल 54 टॉपर्स थे, जिनमें 36 बेटियां थीं. इसी तरह 33वें दीक्षांत समारोह में 56 टॉपर्स में 37 बेटियां, 34वें दीक्षांत समारोह में 56 टॉपर्स में 37 बेटियां और 35वें दीक्षांत समारोह में 79 टॉपरों में 49 बेटियां शामिल थीं. इसी महीने मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भी 92 टॉपरों में 55 बेटियां शामिल थीं.

एडमिशन लेने में भी अव्वल

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन हमारी बेटियां एडमिशन लेने में भी अव्वल हैं. प्रत्येक वर्ष ग्रेजुएशन में नामांकन में लड़कियों और लड़कों का अनुपात 60:40 होता है.वहीं पीजी में भी नामांकन लेने में छात्राएं आगे हैं. पीजी विभागों में भी यह अनुपात 70 और 30 का है.

Next Article

Exit mobile version