Jharkhand News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने रातू सीएचसी को किसलिए सराहा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने रातू सीएचसी की तारीफ करते हुए सभी सीएचसी में इसी तरह की कार्यप्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया. सीएचसी में 1214 मरीजों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) किया गया था. जिसमें सिर्फ 18 मरीजों को ही रेफर किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 4:07 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज (संजय कुमार) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा बुधवार को रांची जिले के रातू सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे. वहां पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप एवं डॉ एपलिन सुशन होरो से मुलाकात के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा सीएचसी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सीएचसी में साफ-सफाई की सराहना की.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने रातू सीएचसी की तारीफ करते हुए सभी सीएचसी में इसी तरह की कार्यप्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया. सीएचसी में 1214 मरीजों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) किया गया था. जिसमें सिर्फ 18 मरीजों को ही रेफर किया गया था. 1186 मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल इलाज किया गया. इससे सीएचसी को 87,67,380 रुपये प्राप्त हुए.

Also Read: Jharkhand News : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्रों ने किया आकाश दर्शन, ग्रह-नक्षत्रों की भी की पहचान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा के रातू दौरे के क्रम में इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, राज्य नोडल पदाधिकारी (आयुष्मान भारत) भुवनेश प्रसाद सिंह, डॉ वीवी प्रसाद, विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, थमेगी बारिश, कब से होगा मौसम साफ

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीइओ डॉ आरएस शर्मा आज रांची पहुंचे और आयुष्मान भारत योजना का जायजा लिया. इस योजना के तहत बेहतर सेवा देकर देश में तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले रांची सदर अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया. आज उन्होंने रातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना की भी जानकारी ली. राज्य आरोग्य सोसाइटी के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची का सदर अस्पताल और रानी अस्पताल ने बेहतर कार्य किया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version