रांची: झारखंड में केंद्र सरकार प्रायोजित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. इसके लिए खूंटी के डियर पार्क के पास पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है. फिलहाल संस्थान शुरू करने के लिए स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी भवन को किराये पर लेने की सहमति बनी. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रही थीं.
पूर्वी भारत के कर्मी यहां लेंगे प्रशिक्षण
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बैठक में बताया कि संस्थान में योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करनेवाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा और उनकी क्षमता संवर्धन किया जायेगा. सिर्फ झारखंड में ऐसे कर्मियों की संख्या 80 हजार के करीब है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका इत्यादि शामिल हैं. झारखंड में स्थापित हो रहा यह संस्थान झारखंड समेत पूर्वी भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं बिहार में योजना संचालित करनेवाले कर्मियों के प्रशिक्षण का भी केंद्र बनेगा. राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र फिलहाल गुवाहाटी, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ और मोहाली में चल रहा है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी के अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, सूडा के निदेशक अमित कुमार आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रांची के इस सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, धनबाद की ये झील जल्द बनेगी आकर्षक पर्यटन स्थल, झारखंड को टूरिज्म हब बनाने का निर्देश
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, आईटी टावर से बढ़ेगी तकनीकी आत्मनिर्भरता, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार