Ranchi News : राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव आज से मोरहाबादी मैदान में
20 दिसंबर से लेकर छह जनवरी तक रांची का मोरहाबादी मैदान खादीमय हो जायेगा. राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का आयोजन 20 दिसंबर से छह जनवरी तक होगा.
रांची (विशेष संवाददाता). 20 दिसंबर से लेकर छह जनवरी तक रांची का मोरहाबादी मैदान खादीमय हो जायेगा. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उद्योग विभाग तथा जेएसएलपीएस (ग्रामीण विकास विभाग) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव, 2024-25 का आयोजन 20 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
खादी बोर्ड की सीइओ सुमन पाठक ने मोरहाबादी मैदान में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को दिन के चार बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महोत्सव का उदघाटन करेंगे. मेला सुबह 10 बजे से रात के आठ बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा. छह जनवरी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. मौके पर जेएसएलपीएस की मिनाक्षी प्रकाश व जियाडा के सुनील कुमार भी उपस्थित थे.देशभर के 500 स्टॉल लगे हैं
सीइओ ने बताया कि इस बार की खासियत यह है कि महोत्सव में विभिन्न प्रकार के 500 स्टॉल बनाये गये हैं. इनमें खादी संस्था, पीएमइजीपी, सरस, फूड स्टॉल, सरकारी स्टॉल इत्यादि हैं. खादी संस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. महोत्सव में स्टॉल का किराया प्रति स्टॉल 30000 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. महोत्सव में दो तरफ स्टॉल हेतु का किराया 40000 हजार रुपये प्रति स्टॉल है. उन्होंने बताया मेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न वर्गों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. फूड स्टॉल भी लगाये गये हैं. महोत्सव में प्रतिदिन कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.साबरमती आश्रम होगा आकर्षण का केंद्र
सीइओ ने बताया कि इस बार महोत्सव में जीवंत प्रदर्शनी एवं साबरमती आश्रम खास आकर्षण होगा. लोग यहां खादी वस्त्रों की बुनाई लाइव देख सकेंगे. बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूला आकर्षण का केंद्र होंगे. कई वेराइटी फुड स्टॉल लगाये गये हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था की गयी. आधार कार्ड के लिए भी स्टॉल लगाया गया है. महोत्सव में प्रतिदिन कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि टिकट की दर 20 रुपये रखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है