National Lawn Bowl : पुरुष व बालिका-25 वर्ष आयु वर्ग में झारखंड चैंपियन
झारखंड की पुरुष और बालिका-25 वर्ष आयु वर्ग की टीमें नयी दिल्ली में आयोजित नौवीं राष्ट्रीय लॉन बॉल की चैंपियन बनी
झारखंड को चार स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य रांची. झारखंड की पुरुष और बालिका-25 वर्ष आयु वर्ग की टीमें नयी दिल्ली में आयोजित नौवीं राष्ट्रीय लॉन बॉल की चैंपियन बनी. वहीं, महिला वर्ग में झारखंड उपविजेता बना. पुरुष एकल में सुनील बहादुर ने रजत पदक जीता. पुरुष पेयर्स में सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की जोड़ी ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. पुरुष ट्रिपल में अभिषेक लकड़ा, वसीम और आलोक ने कांस्य पदक जीता. बालकों के 25 वर्ष से कम आयु वर्ग में सौरभ कुमार व महिला एकल में सरिता तिर्की ने रजत पदक जीता. महिला पेयर्स में लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, रेशमा कुमारी,अन्नू सेठ, कविता कुमारी ने महिलाओं के ट्रिपल में रजत पदक जीता. महिला फोर्स में लवली चौबे, रेशमा कुमारी, कविता कुमारी और रूपा रानी तिर्की ने रजत पदक दिलाया. 25 वर्ष से कम आयु की महिला वर्ग में बसंती कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. झारखंड टीम की उपलब्धि पर झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के अध्यक्ष आरके आनंद, डॉ मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे, आशीष झा, रितेश झा, रोहित सिंह, सीडी सिंह, देवेंद्र, रणवीर सिंह समेत झारखंड बॉलिंग संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है