Lawn Bowl : राष्ट्रीय लॉन बॉल में सुनील-दिनेश की जोड़ी ने जीता गोल्ड

फाइनल में झारखंड ने दिल्ली को 22-11 अंक से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:31 PM

फाइनल में झारखंड ने दिल्ली को 22-11 अंक से हराया खेल संवाददाता, रांची झारखंड के सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की जोड़ी ने दिल्ली में चल रही नौवीं राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. सोमवार को खेले गये फाइनल में सुनील और दिनेश की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी को 22-11 से हराया. वहीं, महिला वर्ग (फोर्स) में झारखंड की लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता और रेशमा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. झारखंड की महिला टीम को फाइनल में असम के खिलाफ 10-14 से हार का सामना करना पड़ा. महिला सिंगल्स में झारखंड की सरिता तिर्की को असम की नयनमनी ने रोमांचक मुकाबले में 21-20 से हराया. वहीं, पुरुष ट्रिपल में झारखंड के वसीम, आलोक लकड़ा और अभिषेक लकड़ा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अंडर-25 बालिका वर्ग में झारखंड की सोनी कुमार, बसंती कुमारी और बालक वर्ग में सूरज केशरी व सौरव कुमार ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. झारखंड लॉन बॉल संघ के सचिव सह कोच मधुकांत पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. खिलाड़ियों की सफलता पर संयुक्त सचिव आशीष झा, आशु भाटिया, सीडी सिंह, रितेश झा, शैलेश, कृष्ण कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version