23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर की 2 बड़ी खेल प्रतियोगिता, किसने क्या जीता, देखें लिस्ट

खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में मंगलवार को अंतर सेंटर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक विशन स्वरूप शर्मा ने किया. चैंपियनशिप में पहला इवेंट 5000 मीटर दौड़ का हुआ. इसमें पुरुष व महिला प्रतिभागी शामिल हुए.

रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दो स्टेडियम इन दिनों खिलाड़ियों की गतिविधियों से गुलजार हैं. दो खेल प्रतियोगिताओं में देश भर के सैकड़ों खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. खेलो इंडिया जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल वीमेन खो-खो लीग में देश भर से लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसका आयोजन पहली बार रांची में किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को 23वीं अंतर सेक्टर एथलेटिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में मंगलवार को अंतर सेंटर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक विशन स्वरूप शर्मा ने किया. चैंपियनशिप में पहला इवेंट 5000 मीटर दौड़ का हुआ. इसमें पुरुष व महिला प्रतिभागी शामिल हुए. पुरुष वर्ग में नॉर्थ-ईस्ट सेक्टर के ए राजा शेखर ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि, देहरादून सेक्टर के नीरज कुमार मौर्या ने रजत और वेस्टर्न सेक्टर के मोहन सिंह ने कांस्य पदक जीता. वहीं, महिला वर्ग में केके सेक्टर की श्रुति एमएस ने स्वर्ण पदक जीता. वेस्ट बंगाल सेक्टर की प्रतिमा कुमारी ने रजत और सेंट्रल सेक्टर की एल चोबा चानू ने कांस्य पदक जीता.

इस अवसर पर झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सहायक कमांडेंट डॉ तेज पवन टोप्पो आदि उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में सीआरपीएफ के कुल 21 सेक्टर की टीमें भाग ले रही हैं. 600 से अधिक पुरुष व महिला खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 21 जनवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल टीम में किया जायेगा.

झारखंड सेक्टर से 12 खिलाड़ी शामिल

इस प्रतियोगिता में साउथ सेक्टर से 40, नॉर्थ सेक्टर से 11, एमपी सेक्टर से 24, वेस्ट बंगाल सेक्टर से 40, बिहार सेक्टर से 20, नाॅर्थ-ईस्ट सेक्टर से 20, वेस्ट सेक्टर से 31, श्रीनगर सेक्टर से 13, जम्मू सेक्टर से 23, एम एंड एन सेक्टर से 12, राजस्थान सेक्टर से 29, केके सेक्टर से 29, छत्तीसगढ़ सेक्टर से 10, ओड़िशा सेक्टर से 20, झारखंड सेक्टर से 12, देहरादून सेक्टर से 26, सेंट्रल सेक्टर से 44, वेस्टर्न सेक्टर से 50, आरएएफ सेक्टर से 39, कम्युनिकेशन सेक्टर से 09 और त्रिपुरा सेक्टर से 15 खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

वेस्ट बंगाल व महाराष्ट्र ने जीत से किया आगाज

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलबर्ट एक्का खो-खो स्टेडियम में खेलो इंडिया जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल वीमेन खो-खो लीग का पहला मैच मंगलवार को खेला गया. इसमें सब जूनियर वर्ग में वेस्ट बंगाल की टीम ने छत्तीसगढ़ को 91-18 से हराकर 73 अंकों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, जूनियर वर्ग के पहले मैच में महाराष्ट्र ने वेस्ट बंगाल को 66-33 से हराकर जीत दर्ज की. पहले दिन झारखंड की टीम कोई भी जीत दर्ज नहीं कर सकी.

Also Read: Jharkhand Bandh: नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी का 22 को झारखंड बंद का ऐलान
जीतने वाली टीम को मिलेगा 12 लाख का इनाम

प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 700 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. दोनों वर्ग में विजेता टीम को 12 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. इसमें जूनियर बालिका की विजेता टीम को दो लाख 75 हजार, दूसरे स्थान की टीम को एक लाख 75 हजार, तीसरे स्थान की टीम को 75 हजार और चौथे स्थान की टीम को भी 75 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. वहीं, सब जूनियर बालिका टीम की विजेता को भी यही पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी. रांची में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खो-खो लीग का आयोजन किया जा रहा है और पुरस्कार की राशि इतनी बड़ी है. इसमें जूनियर स्तर के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें