12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Lok Adalat : रांची में 58000 से अधिक मामलों का निबटारा, 102 करोड़ से अधिक का हुआ सेटलमेंट

National Lok Adalat: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर रांची के सिविल कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 58 हजार से अधिक वादों का निष्पादन किया गया एवं 102 करोड़ रुपये से अधिक का सेटलमेंट किया गया.

National Lok Adalat: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर रांची के सिविल कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 58 हजार से अधिक वादों का निष्पादन किया गया एवं 102 करोड़ रुपये से अधिक का सेटलमेंट किया गया. इसमें प्रीलिटिगेशन एवं लिटिगेशन के वादों का निबटारा शामिल है. उद्घाटन कार्यक्रम में न्यायायुक्त अरुण कुमार राय ने कहा कि लोक अदालत अपने वादों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का सरल माध्यम है. कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रशिकेश कुमार ने कहा कि इस बार अधिक वादों के निष्पादन की कोशिश की गयी है.

उग्रवादी हिंसा में मृतक की पत्नी को मिला 50 हजार का चेक

उद्घाटन के शुभ अवसर पर स्वर्गीय मनोहर महतो की पत्नी अबनी देवी को 50 हजार का चेक दिया गया. चेक कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रशिकेश कुमार के हाथों दिया गया. स्वर्गीय मनोहर महतो, ग्राम-डोका टोली, थाना नगड़ी, जिला रांची के रहने वाले थे. उग्रवादी हिंसा में स्व. महतो की मृत्यु 05.08.2002 को हो गयी थी. वहीं, दूसरे मामले में मृतक की माता हिलारियुस कुल्लू को 57,98,334 रुपये का चेक न्यायायुक्त के हाथों दिया गया. हिलारियुस कुल्लू के पुत्र का निधन खूंटी जाने के क्रम में वाहन दुर्घटना में हो गया था. आपको बता दें कि संजय अरविंद कुल्लू एसबीआई बैंक, तोरपा ब्रांच के कर्मचारी थे. वाहन दुर्घटना 19.12.2017 को हुई थी.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, Bankers जनजातियों की आर्थिक गतिविधियों को दें बढ़ावा, ऐसे करें मदद

प्ली बारगेनिंग विशेष कैंप का आयोजन

न्यायायुक्त के निर्देशानुसार रेलवे न्यायालय, रांची में प्ली बारगेनिंग का विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में एजेसी, मनीष रंजन ,ए.डी.आर.एम., सतीश कुमार, रेलवे, रांची, डालसा सचिव, राकेश रंजन, रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी, अक्षय शर्मा समेत रेलवे न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे. रेलवे न्यायालय परिसर में प्ली बारगेनिंग के अंतर्गत रेलवे अधिनियम की धारा 160 (2), 161 एवं 153 के तहत वादों निष्पादन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारियों के लिए 27 बेंच एवं कार्यपालक दण्डाधिकारियों के लिए 19 बेंच का गठन किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायायुक्त अरूण कुमार राय, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रशिकेश कुमार, पीओ (एमएसीटी) मनीष, एजेसी दिनेश राय, डालसा सचिव राकेश रंजन, आरडीबीए के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल, न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: IIT ISM Convocation: दीक्षांत समारोह में 1978 को मिलीं डिग्रियां, राज्यपाल रमेश बैस ने दिया ये मंत्र

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें