National Lok Adalat : झारखंड में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत, बिजली से जुड़े केस का ऐसे कराएं निबटारा

Jharkhand News : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 13 अगस्त को झारखंड हाईकोर्ट एवं सभी जिलों के सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति, मीटर, कनेक्शन समेत अन्य मामले लंबित होने पर आपसी सुलह से निबटारा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 6:57 PM

National Lok Adalat : झारखंड में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड हाईकोर्ट समेत विभिन्न जिलों के सिविल कोर्ट में बिजली समेत अन्य मामलों का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय या संबंधित विभाग के कार्यालयों में मामलों के निबटारे को लेकर संपर्क किया जा सकता है.

13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत

झारखंड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 13 अगस्त को सभी जिलों के सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 13 अगस्त को झारखंड हाईकोर्ट एवं सभी जिलों के सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति, मीटर, कनेक्शन समेत अन्य मामले लंबित होने पर आपसी सुलह से निबटारा किया जायेगा. लोक अदालत में ऊर्जा विकास निगम एवं उनके अनुषंगी कंपनियों की विद्युत चोरी से संबंधित मुकदमों के साथ-साथ अन्य प्रकृति मुकदमों को भी इसमें निष्पादन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

Also Read: Raksha Bandhan 2022 : झारखंड में बहन ने किडनी देकर बचाई थी अपने भाई की जान, ऐसे निभाया था अपना कर्तव्य

मामले के निबटारे के लिए करें संपर्क

ऊर्जा विभाग के निगम विधि शाखा ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपील की है. निगम के अनुषंगी कंपनियों से संबंधित मुकदमों का कोई पक्षकार यदि अपने मुकदमों का निबटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना चाहते हैं, तो वह अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क स्थापित कर सुलह करा सकते हैं. किसी भी तरह की समस्या होने पर संबंधित क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता या महाप्रबंधक से संपर्क कर वाद को सूचीबद्ध कराने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ह्वाट्सएप नंबर 79924-14950 पर आवेदन के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Sawan 2022 : सावन में बाबा बैद्यनाथ को सोना, चांदी, डॉलर के साथ नेपाली रुपयों का भी चढ़ावा, ऐसे हुई गिनती

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version