झारखंड में राष्ट्रीय लोक अदालत आज, रांची में 60 बेंचो का गठन

झारखंड में 13 जुलाई को लोक अदालत लगेगी. लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड के मुख्य न्यायाधीश विद्ययुत रंजन षाड़ंगी.

By Kunal Kishore | July 13, 2024 7:10 AM

रांची : झारखंड में राष्ट्रीय लोक अदालत व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति (एसडीएलएससी), नगर ऊंटारी गढ़वा का ऑनलाइन उदघाटन 13 जुलाई को मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद तथा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय उपस्थित रहेंगे. इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए तैयार किये गये अभियान का शुभारंभ तथा न्यूज लेटर का भी अनावरण किया जायेगा. झालसा के लीगल लिट्रेसी क्लब द्वारा आयोजित लेख, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता के विजयी छात्रों के बीच पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जा जायेगा.

लोक अदालत के लिए बना 60 बेंच

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए डालसा रांची द्वारा 60 बेंच बनाया गया है. न्यायिक पदाधिकारियों के 40 तथा कार्यपालक पदाधिकारियों के 20 बेंच बनाये गये हैं. डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान पीड़ित मुआवजा का भी वितरण किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण करने के लिए मुख्य न्यायाधीश भी सिविल कोर्ट आयेंगे.

हजारीबाग में भी लगेगी लोक अदालत

 सिविल कोर्ट हजारीबाग में 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत लगेगी. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नेशनल लोक अदालत सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी. अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकार 11 मार्च से 12 जुलाई तक सभी प्रकार के सुलहनीय मुकदमों से जुड़े पक्षकारों के बीच मामले को लोक अदालत में निपटारा के लिए तैयार किया गया है. यह जानकारी डीएलएसए सचिव गौरव खुराना ने दी. सचिव ने बताया कि अब तक काफी संख्या में पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है. इस लोक अदालत में बीमा, श्रम, बैंक, वन विभाग, श्रम विभाग, भू-अर्जन, परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, दुर्घटना दावा, मापतौल समेत सुलहनीय आपराधिक लंबित मामलों का निपटारा होगा. सचिव ने सभी विभाग के पदाधिकारियों, पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक मामलों को नेशनल लोक अदालत में निपटारा के लिए भेजें.

Also Read : राष्ट्रीय लोक अदालत आज, विभिन्न बेंच में रखे जायेंगे 43 हजार मामले

Next Article

Exit mobile version