16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटे 83 हजार से अधिक मामले, 7.5 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एस चंद्रशेखर, हाईकोर्ट के जज गौतम कुमार चौधरी, झालसा से राजेश कुमार समेत अन्य न्यायिक अधिकारी रांची सिविल कोर्ट पहुंचे और राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया.

रांची: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 83 हजार से अधिक वादों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 7.5 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट किया गया. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रशिकेष कुमार ने किया. इस मौके पर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश संजीता श्रीवास्तव, एमएसीटी के पीओ मनीष, डालसा के सचिव राकेश रंजन, आरडीबीए के अध्यक्ष शंभु प्रसाद अग्रवाल, आरडीबीए के सचिव संजय विद्रोही, न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे.

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एस चंद्रशेखर, हाईकोर्ट के जज गौतम कुमार चौधरी, झालसा से राजेश कुमार समेत अन्य न्यायिक अधिकारी रांची सिविल कोर्ट पहुंचे और राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारियों के लिए 23 बेंच एवं कार्यपालक दण्डाधिकारियों के लिए 19 बेंच का गठन किया गया था. आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 83 हजार से अधिक वादों का निष्पादन किया गया एवं 7.5 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट किया गया. इसमें प्रीलिटिगेशन एवं लिटिगेशन के वादों का निष्पादन सम्मिलित है. राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए पूर्व से जिला प्रशासन के सहयोग से 6 लाख से अधिक बेनिफिशरीज को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाया गया. करीब 125 करोड़ से अधिक राशि की योजनओं से लाभुकों को लाभ दिया गया.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें