झारखंड: 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लंबित मामलों के निबटारे का दिया निर्देश
झारखंड में 13 मई को विभिन्न अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इसकी सफलता को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की और अधिकारियों को अधिक से अधिक लंबित केस के निबटारे को लेकर निर्देश दिया.
रांची: 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें अधिक से अधिक लंबित केस के निबटारे को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची, निदेशक डीआरडीए, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एलआरडीसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डालसा प्रतिनिधि, विभिन्न अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड में 13 मई को विभिन्न अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इसकी सफलता को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की और अधिकारियों को अधिक से अधिक लंबित केस के निबटारे को लेकर निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन ससमय डालसा को समर्पित करें.
Also Read: जमीन घोटाला: व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ने उठाया था रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गोवा यात्रा का खर्च
राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमे, प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक वाद, बैंक ऋण वसूलीवाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायाधिकरण वाद, श्रम विवाद, माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन, वन अधिनियम, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल) से संबंधित मामले, विद्युत तथा पानी बिल से से संबंधित विवादों आदि का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों की आपसी सहमति से निःशुल्क किया जाएगा.