राष्ट्रीय लोक अदालत आज, विभिन्न बेंच में रखे जायेंगे 43 हजार मामले

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले समेत कई अन्य मामलों को चिह्नित कर उसका निष्पादन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 7:01 AM

रांची : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट में नौ मार्च को किया जायेगा. इसका उदघाटन डालसा अध्यक्ष न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 43 हजार मामले विभिन्न बेंच में सुलह के लिए रखे जायेंगे. इसमें 26 हजार मामले न्यायिक तथा 17 हजार मामले ट्रैफिक के है.

सुनवाई के लिए 45 बेंच बनाये गये हैं. इसमें 25 बेंच न्यायिक दंडाधिकारियों के लिए सिविल कोर्ट में होंगे जबकि 20 बेंच कार्यपालक दंडाधिकारियों के लिए होंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (डालसा) के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि सभी पक्षकारों को नोटिस भेज दिया गया है.

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित मामलों को चिह्नित कर उसका निष्पादन किया जायेगा. इसके अलावा बैंक ऋण से संबंधित मामले एवं कार्यपालक न्यायालयों के मामले को भी चिह्नित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version