21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : पीएम गति शक्ति योजना के तहत तैयार हो रहा नेशनल मास्टर प्लान

पीएम गति शक्ति ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्लान को जियो मैपिंग से जोड़ा जायेगा, इससे योजना बनाने में आसानी होगी.

रांची. पीएम गति शक्ति योजना के तहत नेशनल मास्टर प्लान तैयार हो रहा है. इसे जियो मैपिंग से जोड़ा जायेगा. इससे योजना बनाने में आसानी होगी. जियो मैपिंग में यह स्पष्ट होगा कि कहां सड़क, रेल, पुल-पुलिया, स्कूल, पेयजल, अस्पताल, वन भूमि, नदी-तालाब आदि हैं. तब किसी सड़क या रेल लाइन की योजना बनायेंगे, तो आसानी से पता चल जायेगा कि आगे कहां नदी या वन भूमि है. पूर्व में किसी योजना का डीपीआर बनाने में जहां पांच से छह माह लगते थे, अब एक माह में हो जायेगा. उक्त बातें बात भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष उपयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान के एडीजी विनय ठाकुर ने कही. वह शुक्रवार को होटल होलीडे होम में आयोजित पीएम गति शक्ति ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

केंद्र सरकार के 44 मंत्रालय जुड़े हैं

उन्होंने बताया कि नेशनल मास्टर प्लान में केंद्र सरकार के 44 मंत्रालय जुड़े हैं. उन्होंने राज्यों से भी नेशनल मास्टर प्लान में डाटा डालने का अनुरोध किया. झारखंड में इस काम को झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर द्वारा किया जा रहा है. वहीं, पीएम गति शक्ति की नोडल एजेंसी झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) है. श्री ठाकुर ने कहा कि जियो मैपिंग से नदी, पेड़, पहाड़ आदि सबका पता आसानी चल जाता है. जैसा कि गूगल मैप में होता है. एक सड़क कहीं बनानी है, तो कहां-कहां नदी, पहाड़ और जंगल आयेंगे, इसकी जानकारी नेशनल मास्टर प्लान से मिल जायेगी. पीएम गति शक्ति में सभी राज्य डाटा डाल रहे हैं. झारखंड के 28 लेयर डाटा डाला गया है. इससे यह भी पता चल जाता है कि किस इलाके में अस्पताल, कहां पानी, कहां सड़क, कहां स्कूल की जरूरत है. इससे राज्य सरकारों को भी योजना बनाने में मदद मिलेगी. इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से पीएम गति शक्ति योजना की जानकारी दी गयी कि कैसे आधारभूत संरचना का विकास कर देश को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाना है.

जियो मैपिंग से काम करना आसान होगा : वरुण

जिडको के एमडी वरुण रंजन ने कहा कि जियो मैपिंग से काम करना आसान होगा. डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान बनाकर इसे पीएम गति शक्ति में डालना होगा. कार्यक्रम में डिपार्टमेंट फोर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के निदेशक राकेश कुमार मीना, जिडको के जीएम संजय कुमार साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें