15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में नेशनल रोड स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज, पहले दिन बंगाल और आंधप्रदेश के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी संजय आनंद राव लाटकर ने कहा कि जिंदगी में रफ्तार और संतुलन रखने से सफलता जरूर मिलती है. देशभर के 1200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं. रफ्तार का यह खेल एक से पांच जून तक आयोजित होगा.

National Road Skating Championship in Ranchi: रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रफ्तार का रोमांच शुरू हो गया है. देश भर से जुटे खिलाड़ियों का संतुलन और रफ्तार उम्दा है. अवसर है रांची में पहली बार आयोजित चौथी राष्ट्रीय रैंकिंग रोलर रोड स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का रफ्तार का यह खेल एक से पांच जून तक आयोजित होगा, जिसमें पांच से 17 वर्ष के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड कर रहा है. पूरे मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सजाया गया है. चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि एडीजी संजय आनंद राव लाटकर ने गुरुवार को किया.

रफ्तार व तालमेल से मिलती है सफलता

हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी संजय आनंद राव लाटकर ने कहा कि जिंदगी में रफ्तार और संतुलन रखने से सफलता जरूर मिलती है. इस दौरान रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह ने देशभर से पहुंचे खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया. इस अवसर पर डीटीओ रांची प्रवीण कुमार, ऋचा संचित, स्वर्णलता, उदय सिंह, पीके सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, संघ के सचिव सुमित शर्मा आदि मौजूद थे.

ईस्ट जोन के खिलाड़ियों में दिख रहा है जोश

इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक जोश ईस्ट जोन से आये खिलाड़ियों, कोच और उनके परिजनों में दिख रहा है. बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल राज्यों से आये खिलाड़ियों ने कहा कि झारखंड में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से हमारी भागीदारी सबसे अधिक हो गयी है. दक्षिण भारत या दिल्ली में आयोजन होने पर बंगाल और बिहार के कम खिलाड़ी ही शामिल हो पाते हैं.

पहले दिन बंगाल और आंधप्रदेश का दबदबा

पहले दिन आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. सात से नौ वर्ष के ब्वॉयज ग्रुप में आध्रप्रदेश के आर साइ कार्तिक रेड्डी ने स्वर्ण, दिल्ली के आरियाज अनफ ने रजत और अक्षत शर्मा ने कांस्य पदक जीता. वहीं फीमेल कैडेट में आंध्रप्रदेश की बालानकिया चंद्र हसिनी ने स्वर्ण, बिहार की जया सिंह ने रजत और गुजरात की भाग्यश्री ने कांस्य पदक हासिल किया. नौ से 11 वर्ष आयु वर्ग (मेल) में ओड़िशा के राजवीर नायक ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के विनायक गुप्ता ने रजत और दिल्ली के आयुष गुप्ता ने कांस्य पदक जीता. फीमेल में छत्तीसगढ़ की खुशी ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की अनवेशा ने रजत और हिमशरी चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं 11 से 14 वर्ष सब जूनियर (मेल) में जम्मू कश्मीर के अभिनव बख्शी ने स्वर्ण, पुनेश पुरी ने रजत और तमिलनाडु के एस रितिका गणेश ने कांस्य पदक जीता. फीमेल में पश्चिम बंगाल की चहक मालपानी ने स्वर्ण, दिल्ली की प्राची ने रजत और उत्तर प्रदेश की सिमरन ने कांस्य पदक जीता. वहीं 14 से 17 आयु वर्ग (फीमेल) में पश्चिम बंगाल की दृष्टि मालपानी ने स्वर्ण व अनुष्का कुमार ने रजत और सतपर्णा ने कांस्य पदक हासिल किया.

एक जगह इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत कम जगह देखने को मिलता है. साथ ही यहां का मौसम भी खिलाड़ियों का बखूबी साथ दे रहा है. यहां आकर मजा आया.

-हिमांशु त्रिपाठी, कोच, पश्चिम बंगाल

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहली बार शामिल हो रही हूं. यहां आकर अच्छा लगा. प्रतियोगिता के लिए जो यहां जगह बनायी गयी है, वह भी काफी शानदार है.

-दिव्याशीं महेश्वरी, पश्चिम बंगाल

यह कॉम्प्लेक्स बहुत अच्छा है. इसलिए हमलोग दो दिन पहले ही यहां पहुंच गये थे. मेरी बेटी का अभ्यास भी शुरू हो गया था. झारखंड का मौसम भी खुशनुमा है़

-मिथिला, तमिलनाडु

Also Read: कोल्हान के आठ पर्यटन स्थल होंगे विकसित, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

रांची आकर अच्छा लग रहा है़ अभ्यास की सभी सुविधाएं हैं़ मौसम भी काफी अच्छा है. पहली बार यहां नेशनल खेलने आयी हूं. इंज्वॉय कर रही हूं.

-रिया, तमिलनाडु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें