रांची. नालंदा में 29 नवंबर से 06 दिसंबर तक आयोजित ओपन राष्ट्रीय स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता के यूथ कैटेगरी (आइएसएसएफ) में रांची की सृष्टि प्रिया ने 618.3 अंक के साथ ब्रांज मेडल जीता. इसके अलावा उन्होंने नोएडा में आयोजित डीएवी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता. सृष्टि का चयन एसजीएफआइ इंदौर और भोपाल में होनेवाली ओपन नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है. सृष्टि की उपलब्धि पर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल एसके मिश्रा, संजय मंडल, सैयद मोहम्मद अजीम, अरिंदम बनर्जी, प्रलय कर्माकर, कोच गोविंदा कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है