SGFI: राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का उदघाटन कल

रांची में रविवार पांच जनवरी से 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (एसजीएफआइ) शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:41 PM

खेल संवाददाता, रांची

रांची में रविवार पांच जनवरी से 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (एसजीएफआइ) शुरू होगी. इन खेलों का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम और मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टेनिस स्टेडियम में होगा. रविवार को शाम चार बजे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को जेइपीसी सभागार में परियोजना निदेशक शशि रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि पांच चरणों में होनेवाली प्रतियोगिता के लिए टीमें रांची पहुंचने लगी हैं. इसके तहत 5-8 जनवरी तक एथलेटिक्स (अंडर-19) के इवेंट, 11-14 जनवरी तक एथलेटिक्स (अंडर-14) के इवेंट, 17-19 जनवरी तक टेनिस (अंडर-19), 17-20 जनवरी तक साइकिलिंग (अंडर-14,17,19) और 29 जनवरी से दो फरवरी तक हॉकी (अंडर-19) का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षा विभाग, रांची जिला प्रशासन, खेल विभाग, जेएसएसपीएस, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन, सभी पांच खेलों (एथलेटिक्स, हॉकी, साइकिलिंग, टेनिस) के खेल संघ, साझा, एनसीसी और अन्य का सहयोग मिल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में धीरसेन सोरेंग, जेओए के शिवेंद्र दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.

एसजीएफआइ नेशनल में सबसे बड़ी टीम मध्यप्रदेश की

प्रतियोिगता में सबसे बड़ी टीम मध्यप्रदेश की है. इस टीम में 42 बालक व 36 बालिका खिलाड़ी समेत कुल 78 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, उत्तरप्रदेश की टीम सबसे छोटी है. इस टीम में सिर्फ दो बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, मेजबान झारखंड की ओर से 49 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version