Jharkhand News: जल सुरक्षा को लेकर 21 जनवरी से रांची में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, 11 विशेषज्ञ बताएंगे उपाय
जल सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में 21 जनवरी, 2023 से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हो रहा है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 11 विशेषज्ञ इंजीनियर्स 300 प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा करेंगे.
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार (21 जनवरी) से दो दिवसीय ‘जल सुरक्षा- वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियां’ विषय पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हो रहा है. इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के 11 विशेषज्ञ इंजीनियर्स शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान शामिल हो रहे करीब 300 प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय संयोजक सेमिनार समिति के शिवानंद राय ने दी.
जल सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
21 जनवरी से रांची के डोरंडा स्थित नेपाल हाउस के अभियंत्रण भवन में इस सेमिनार का आयोजन हो रहा है. द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से आयोजित इस सेमिनार का विषय ‘जल सुरक्षा- वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियां’ रखा गया है. इसमें कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केंद्रीय जल आयोग और बिहार से आये 11 विशेषज्ञ इंजीनियर्स जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग समेत जल से जुड़े अन्य सस्थानों के सभी इंजीनियर्स प्रमुख और मुख्य इंजीनियर्स राज्य के कोने-कोने से आये करीब 300 प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि
बताया गया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि कोल्हान आयुक्त ई मनोज कुमार होंगे. तकनीक सत्र की अध्यक्षता जल विभागों के तीनों अभियंता प्रमुख इंजीनियर नागेश मिश्रा, इंजीनियर आरएम तिग्गा और इंजीनियर रघुनंदन प्रसाद शर्मा करेंगे.