14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में नकारात्मक सोच से बढ़ रहा मानसिक अवसाद, राष्ट्रीय सेमिनार में बोले इंद्रजीत कुमार

प्रशिक्षुओं के द्वारा अतिथियों का बैच व बुके द्वारा स्वागत किया गया. स्टूडेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बर्मी कम्पोस्ट, वेस्ट से निर्मित सजावटी सामग्री झूमर, गुड़िया, पावदान, टेबल क्लोथ आदि उत्पादों को विक्रय हेतु सही दाम पर बाजार का आयोजन किया गया.

अमित कुमार राज, कुड़ू, लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार रविवार को सम्पन्न हो गया. उच्च शिक्षा परिदृश्य पर सोशल मीडिया का प्रभाव पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न वक्ताओं ने विस्तार से प्रशिक्षुओं को जानकारी दी. उच्च शिक्षा परिदृश्य पर सोशल मीडिया के प्रभाव को सकारत्मक उर्जा के साथ प्रयोग करने तथा नकारात्मक सोच से बचने से संबंधित विचार से अविराम कालेज मे एक नई उम्मीदें जगी है. राष्ट्रीय सेमिनार के द्वितीय व अंतिम दिवस पर कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुए द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया गया.

अतिथियों का बैच व बुके द्वारा स्वागत

प्रशिक्षुओं के द्वारा अतिथियों का बैच व बुके द्वारा स्वागत किया गया. स्टूडेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बर्मी कम्पोस्ट, वेस्ट से निर्मित सजावटी सामग्री झूमर, गुड़िया, पावदान, टेबल क्लोथ आदि उत्पादों को विक्रय हेतु सही दाम पर बाजार का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षुओं के द्धारा पेश सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेहा समूह द्वारा वेस्टर्न नृत्य, राहत व साथी द्वारा सोशल मीडिया के विविध पक्षों पर स्किट, ऋतु व साथियों के द्वारा जय हनुमान पर भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया.

कई महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों से शोधार्थी उपस्थित हुए

मौके पर वक्ताओं में राधागोविंद कॉलेज, साई नाथ कॉलेज, रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन गया समेत कई महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों से पहुंचे विद्वत गण व शोधार्थी उपस्थित हुए तथा पेपर प्रस्तुतिकरण दिया. सोशल मीडिया के प्रभाव के संबंध में मो दानिश, सुनीता, ममता, रेणुका, जंगबहादूर, कुंदन, ऋतु, मनु, बिनोद, प्रतिमा शिव, अर्चना, सचिन के द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अवसाद, तनाव, शिक्षा में योगदान, सोशल मीडिया के कुप्रभाव व संभावित समाधानों जैसे अवांछित साइट्स को बैन किया जाय, जागरूकता लाने की दिशा में पहल किया जाए, योग व तनाव से प्रबंधन को निजात दिलाने के लिए योगासन कराया जाए, बच्चो से अधिक दबाव में कार्य नहीं कराया जाना चाहिए.

Also Read: दुमका लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं अनुकृति उपाध्याय, अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने की जरूरत

सोशल मीडिया से डरने की आवश्यकता नहीं

मौके पर कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया से डरने की आवश्यकता नहीं है, बस अभिभावक व हम थोड़ा सचेत होकर इसका उपयोग करें. कारण नकारात्मक व सकारात्मक दोनों ही पक्ष किसी भी चीज के होते है. कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण सेमिनार के समन्वयक इंद्रजीत कुमार द्वारा व विदाई सेमिनार आयोजन की सचिव सह प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी के द्वारा किया गया.

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शोधकर्ता तथा व्याख्याता सम्मानित

मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शोधकर्ता वंदना प्रियंका डुंगडुंग, गया कॉलेज के मो० दानिश मशरूर, राधा गोविंद कॉलेज के सुनिता किस्पोट्टा अविराम कॉलेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, रेणुका कुमारी, जंगबहादुर महतो, पंकज कुमार भारती, आफताब अंसारी, कुंदन गिद्ध, रोजमेरी मिंज, ममता टोप्पो, रितुमुक्ता लकड़ा, मनु कुमार, चिनिबास, शशि, पवन , बिनोद, रितिक नयन, शिव तथा अजय को सम्मानित किया गया.

सेमिनार की रिपोर्ट का प्रकाशन शीघ्र

सेमिनार की रिपोर्ट का प्रकाशन शीघ्र ही किया जायेगा जो रांची विश्वविद्यालय, शिक्षा मंत्रालय व एनसीटीई स्थानीय विधायक व सांसद को प्रेषित को जायेगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से पंकज कुमार भारती, ममता, रोजमेरी, रेणुका, कुंदन गिद्ध, अजय, शिवशंकर, पवन, लक्ष्मण मुंडा, बिरेंद्र बाधवार, नवल मुंडा, नीरज सहित अविराम कालेज ऑफ एजुकेशन टिको के बीएड तथा डीएलएड संकाय के प्रशिक्षुओ का मुख्य योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें