राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार : कौन हैं झारखंड के राहुल राज, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया पुरस्कृत

झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के कामेश्वर राम के पुत्र राहुल राज को आज शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कृत किया. रांची के बीआइटी मेसरा के एनएसएस स्वयंसेवक राहुल राज को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड 2019-20 से पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 12:50 PM
an image

National Service Scheme Award, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 25 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जागरूकता और राहत गतिविधियों में जिला प्रशासन का हाथ बंटाया. सेवा करने के दौरान कुछ स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. वे राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड (2019-2020) समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड के बीआइटी मेसरा के एनएसएस स्वयंसेवक राहुल राज को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया.

झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के बड़े भाई कामेश्वर राम के पुत्र राहुल राज को आज शुक्रवार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के राहुल राज की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर जपला से शुरू हुई. इसके बाद डेहरी ऑन सोन के डीएवी पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की. वर्तमान में रांची के बीआइटी मेसरा में अध्ययनरत हैं. बीआइटी मेसरा के एनएसएस स्वयंसेवक राहुल राज को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड 2019-20 से पुरस्कृत किया गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने वाले डॉ अमित कुमार की मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज

राहुल राज को पुरस्कृत किए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रनसुमन सिंह, पिता कामेश्वर राम, मां सरिता देवी, बहन अनु भारती एवं निधि रानी समेत हुसैनाबाद के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड से पीएलएफआई का एरिया कमांडर मोदी गिरफ्तार, स्पेशल ब्रांच की टीम कर रही पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version