झारखंड चॉकबॉल की दोनों वर्गों की टीम जूनियर नेशनल के क्वार्टर फाइनल में
बालक वर्ग के पूल में झारखंड ने आंध्रप्रदेश को 19-05 से, गुजरात को 16-13 से पराजित कर और पंजाब से कड़े मुकाबले में 14-13 से हार कर रनर अप रही और क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वहीं बालिका वर्ग के पूल मैच में महाराष्ट्र को 12-08 से एवं राजस्थान को 14-06 से पराजित कर विजेता रही और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
रांची. जालंधर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में 26 से 28 अप्रैल क 13वीं सब जूनियर एवं 14वीं जूनियर नेशनल चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड राज्य बालक-बालिका जूनियर चॉकबॉल टीम भाग ले रही है. इसमें शनिवार को दोनों वर्गों की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. बालक वर्ग के पूल में झारखंड ने आंध्रप्रदेश को 19-05 से, गुजरात को 16-13 से पराजित कर और पंजाब से कड़े मुकाबले में 14-13 से हार कर रनर अप रही और क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वहीं बालिका वर्ग के पूल मैच में महाराष्ट्र को 12-08 से एवं राजस्थान को 14-06 से पराजित कर विजेता रही और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में झारखंड बालक टीम का मुकाबला महाराष्ट्र से और बालिका वर्ग का मुकाबला हरियाणा से होगा. ये जानकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है