Loading election data...

झारखंड राज्य जूनियर चॉकबॉल टीम जालंधर गयी

राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब चॉकबॉल संघ के द्वारा 26 से 28 अप्रैल तक डीएवी पब्लिक स्कूल कैंपस जालंधर में किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:43 PM

रांची. 13वीं सब जूनियर अंडर-15 बालक-बालिका एवं 14वीं जूनियर अंडर-19 बालक-बालिका राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब चॉकबॉल संघ के द्वारा 26 से 28 अप्रैल तक डीएवी पब्लिक स्कूल कैंपस जालंधर में किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड राज्य चॉकबॉल की दोनों टीम मंगलवार को जालंधर के लिए रवाना हुई. इसके बालक वर्ग में शुभम उरांव (कप्तान), अगस्टिन एलेन तिग्गा (उप कप्तान), प्रियांशु तिर्की, राहुल कच्छप, अनुज कुमार मुंडा, असीम अनुराग मिंज, एबनेजर जोन मुंडा, मनीष कुमार महतो, ओमेंद्र, पियूष कुमार निर्मिकार शामिल हैं. वहीं टीम के कोच अंदीप लकड़ा हैं. इसके अलावा बालिका टीम में अमिका मिंज (कप्तान), तन्नू केरकेट्टा (उप कप्तान), ऋषिका लकड़ा, अमीषा तिर्की, अंकिता तिर्की, श्रुति सपना टूटी, प्रिया पलक, शैफाली सिमरन नायक, रागिनी कुमारी, अंजली कच्छप, भुनेश्वरी कुमारी, दीप्ति कुमारी, जेनिस टोप्पो, सुधा गुप्ता, कृति रानी, रानी भगत शामिल है. टीम की कोच रेशमा कुमारी और मैनेजर ब्रजेश गुप्ता हैं.

Next Article

Exit mobile version