रांची. जालंधर (पंजाब) में आयोजित 13वीं सब जूनियर व 14वीं जूनियर राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक/बालिका टीमों ने भी भाग लिया. जूनियर बालिका वर्ग में झारखंड की टीम द्वितीय उप विजेता बनी. टीम के उप विजेता बनने पर संघ के पदाधिकारी दीपक वर्मा व अंश वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. टीम में अमिका मिंज (कप्तान), तन्नू केरकेट्टा (उप कप्तान), ऋषिका लकड़ा, अमीषा तिर्की, अंकिता तिर्की, श्रुति सपना टूटी, प्रिया पलक, शेफाली सिमरन नायक, रागिनी कुमारी, अंजली कच्छप, भुनेश्वरी कुमारी, दीप्ति कुमारी, जेनिस टोप्पो, सुधा गुप्ता, कृति रानी भगत, कोच रेशमा कुमारी, मैनेजर ब्रजेश गुप्ता शामिल हैं.
इमा का कराटे ग्रेडिंग संपन्न
रांची. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वावधान में रांची प्रेस क्लब में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. इसमें रांची के विभिन्न स्कूलों व क्लबों से लगभग 182 खिलाड़ी शामिल हुए. इमा के तकनीकी निदेशक व नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के साथ कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट हुआ, जिसमें व्हाइट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाड़ी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है