21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी नंदराज और बीआइटी मेसरा ने जीती प्रतियोगिता

बीआइटी मेसरा में बुधवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम रुझान और भविष्य के अवसरों पर चर्चा हुई.

रांची़ बीआइटी मेसरा में बुधवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उत्पाद विकास अनुसंधान समूह के अध्यक्ष डॉ मोनोजित दत्ता थे. उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम रुझान और भविष्य के अवसरों पर चर्चा की. डॉ सी जगनाथन ने युवाओं को तकनीक के साथ लगातार प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को शोध से जुड़ना होगा. नयी तकनीक से काम को सरल करने और उपयोगी संसाधन तैयार करने में मदद मिलेगी. इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच साइंस एंड टेक्नोलॉजी मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता हुई. स्कूल श्रेणी में डीएवी नंदराज प्रथम, जेवीएम श्यामली द्वितीय और डीएवी हेहल तृतीय स्थान पर रहा. वहीं संत थॉमस, एस्कॉर्ट इंटरनेशनल, सरला बिरला स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला. कॉलेज श्रेणी में बीआइटी मेसरा का इसीइ विभाग प्रथम, प्रोडक्शन विभाग द्वितीय और मैकेनिकल इंजीनियरिंग व जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया. वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ सुकल्यान चक्रवर्ती, डॉ सुदीप दास, डॉ भास्कर कर्ण, डॉ सुमित मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें