झारखंड के खिलाड़ियों ने पुरानी साइकिल्स से जीता गोल्ड, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप का खेलगांव के वेलोड्रॉम स्टेडियम में चल रहा है, जहां झारखंड के खिलाड़ियों ने पुरानी साइकिल्स से गोल्ड जीता. साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 4:22 PM

रांची, दिवाकर सिंह : खेलगांव के वेलोड्रॉम स्टेडियम में चल रहे नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड के नारायण महतो, विकास उरांव और अर्जुन महतो ने पुरानी साइकिलों के साथ स्वर्ण पदक जीता. साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. संसाधनों का अभाव झेल रहे इन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि अपने जिद और जुनून के दम पर हासिल की है, क्योंकि प्रतियोगिता में जिन साइकिलों पर ये सवार थे, वे आठ से 10 साल पुरानी हैं. झारखंड के तीनों साइक्लिस्टों ने एक किमी टीम स्प्रिंट में नेशनल रिकॉर्ड बनाया. दो साल पहले एक किमी के इस इवेंट में 1:10:00 मिनट का नेशनल रिकॉर्ड बना था. शुक्रवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने इस रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 1:07:67 मिनट का नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

10 साल पुरानी साइकिलों से कर रहे हैं अभ्यास

नारायण महतो, विकास उरांव और अर्जुन कुमार जेएसएसपीएस के कैडेट हैं और 2017 से साइक्लिंग कर रहे हैं. ये सभी चार साल से कोच रामकुमार भट्ट की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं. इनकी साइकिलें आठ से 10 साल पुरानी हैं, जिनकी कीमत तीन से चार लाख तक है. वहीं, इन्हें देश के बड़ी खेल एकेडमी के खिलाड़ियों की तरह सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं. जबकि, दूसरे राज्यों के साइक्लिस्टों पास आठ से 18 लाख तक की साइकिलें हैं. साथ ही उन्नत किस्म के संसाधन, हाइटेक ट्रेनिंग प्रोग्राम और बेहतर डाइट दिया जाता है, जिससे वे बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं.

  • एक किमी टीम स्प्रिंट इवेंट में नारायण महतो, विकास उरांव और अर्जुन महतो ने जीता गोल्ड

  • इन खिलाड़ियों को मिलें विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलें, तो जीतेंगे अंतरराष्ट्रीय पदक, बनायेंगे रिकॉर्ड

Also Read: झारखंड : कहां गए 17 लाख स्टूडेंट्स के यूनिफॉर्म के पैसे, प्रिंसिपल्स की सैलरी पर लगेगी रोक

Next Article

Exit mobile version