National Unity Day 2022: राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग लेंगे झारखंड पुलिस के ये तीन लॉन बॉल खिलाड़ी
31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा. इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लॉन बॉल में पदक विजेता राज्य पुलिस के तीन खिलाड़ी झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें रांची बल की कांस्टेबल लवली चौबे, जैप-1 के इंस्पेक्टर सुनील बहादुर और रांची बल के आरक्षी दिनेश कुमार शामिल हैं.
National Unity Day 2022: देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवाड़िया में 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा. इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लॉन बॉल में पदक विजेता राज्य पुलिस के तीन खिलाड़ी झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें गोल्ड मेडल विजेता रांची बल की कांस्टेबल लवली चौबे, रजत पदक विजेता जैप-1 के इंस्पेक्टर सुनील बहादुर और रांची बल के आरक्षी दिनेश कुमार शामिल हैं.
झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे ये खिलाड़ी
31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनायी जाती है. इस मौके पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवाड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा. इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल में पदक विजेता राज्य पुलिस के तीन खिलाड़ी झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें कांस्टेबल लवली चौबे, इंस्पेक्टर सुनील बहादुर और आरक्षी दिनेश कुमार शामिल होंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होंगे खिलाड़ी
झारखंड पुलिस के 3 खिलाड़ी, जो झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे, इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता रांची बल की कांस्टेबल लवली चौबे हैं. रजत पदक विजेता जैप-1 के इंस्पेक्टर सुनील बहादुर हैं और इनके अलावा रांची बल के आरक्षी दिनेश कुमार हैं. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवाड़िया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस में ये भाग लेंगे.
इस बाबत आदेश जारी
इस संबंध में आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत 27 अक्टूबर तक तीनों खिलाड़ियों को केवाड़िया में आयोजकों के पास रिपोर्ट करनी है. पिछले वर्ष खेल कोटा से लवली चौबे व दिनेश कुमार आरक्षी के तौर पर झारखंड पुलिस में बहाल हुए थे. सुनील बहादुर पहले से जैप-1 में तैनात हैं. पुलिस मुख्यालय से आदेश की कॉपी जैप-1 कमांडेंट और रांची एसएसपी को भेजी गयी है.