30 अप्रैल से रांची में होनेवाली राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में लेगी हिस्सा
राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का पहला संस्करण रांची में 30 अप्रैल से शुरू होगा. नौ मई तक चलनेवाली लीग में भाग लेनेवाली 30 सदस्यीय झारखंड टीम का कैंप मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ. झारखंड टीम कोच लालमिंग कीमी ख्यांग्ते की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है. कैंप में रश्मि होरो, अंकिता डुंगडुंग, कौशल्या कुमारी, संगीता कुमारी, महिमा टेटे, रजनी केरकेट्टा, एडलिन बागे, अनुप्रिया सोरेंग, निक्की कुल्लू, प्रमोदनी लकड़ा, स्वीटी डुंगडुंग, पार्वती टोपनो, पिंकी कुमारी, रोशनी आइंद, अमृता मिंज, सुशीला कुजूर, रीना कुल्लू, सुष्मिता कुल्लू, जमुना कुमारी, मनीला बागे, सलोमी कंडुलना, गंगी बारला, अंकिता मिंज, सरोज कुमारी, पूर्णिमा बरवा, सलोमी नाग, मनीषा मिंज, सिदिलिया शंडी पूर्ति, अंजली तिर्की और खुशी सिंह शामिल हैं. चैंपियनशिप में झारखंड के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बंगाल, मिजोरम, मणिपुर और ओड़िशा की टीमें हिस्सा लेंगी.