राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग शुरू, झारखंड ने मिजोरम को 3-0 से हराया
झारखंड की ओर से निक्की कुल्लू ने पहला गोल किया.
खेल संवाददाता, रांची
मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सोमवार को नेशनल वीमेन हॉकी लीग के पहले सीजन का आगाज किया गया. लीग का उदघाटन भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान ने किया. अपने पहले मैच में मेजबान हॉकी झारखंड ने मिजोरम को 3-0 से हराया. झारखंड की ओर से सातवें मिनट में निक्की कुल्लू ने पहला गोल किया. इसके बाद 17वें मिनट में प्रमोदिनी लकड़ा ने दूसरा और बी एडलिन ने चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में तीसरा गोल किया. इस अवसर पर खेल सचिव मनोज कुमार, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलनाथ सिंह, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा, हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन, भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और जूनियर कोच तुषार, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीइओ रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी सहित अन्य मौजूद थे.पहले दिन खेले गये कुल चार मैच
लीग के पहले दिन कुल चार मैच खेले गये. मंगलवार सुबह खेले गये पहले मैच में हॉकी हरियाणा को ओड़िशा ने 4-1 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने मणिपुर को 5-1 से पराजित किया. इसके बाद हुए तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने बंगाल की टीम को 1-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है