स्वीटी डुंगडुंग की हैट्रिक समेत चार गोल की मदद से झारखंड ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में मणिपुर को 9-0 से पराजित किया. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में झारखंड का दबदबा रहा. झारखंड की ओर से स्वीटी ने 35वें, 43वें, 40वें व 57वें मिनट में गोल किये. इससे पहले झारखंड की ओर से पहला गोल मैच के सातवें मिनट में संगीता कुमारी ने किया. इसके एक मिनट बाद कप्तान रोपनी कुमारी ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. मैच के दूसरे क्वार्टर में तीसरा गोल आया, जब 19वें मिनट में प्रमोदनी लकड़ा ने गोल किया. मैच के तीसरे क्वार्टर में चार गोल हुए, जब 35वें व 43वें मिनट में स्वीटी डुंगडुंग ने दो, 40वें मिनट में रजनी केरकेट्टा और 41वें मिनट में निक्की कुल्लू ने गोल दागे. मैच के आखिरी क्वार्टर के 49वें और 57वें मिनट में दो गोल कर स्वीटी डुंगडुंग ने अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 9-0 से जीत दिला दी.
हरियाणा, बंगाल और मिजोरम भी जीते
बंगाल, हरियाणा और मिजोरम ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 में क्रमशः ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को हराया. बंगाल और हरियाणा ने 2-1 के समान अंतर से जीत दर्ज की. वहीं, मिजोरम ने उलटफेर करते हुए मध्यप्रदेश को 1-0 से हराया. बंगाल ने मैच के दौरान दबदबा बनाये रखा और उसके लिए दोनों गोल शांति होरो (23वां और 39वां मिनट) ने किया. मैच के आखिरी क्वार्टर में दीपी मोनिका टोप्पो (51वां मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल ओडिशा की वापसी करायी, लेकिन टीम इसके बाद कोई और गोल करने में विफल रही. दिन के दूसरे मैच में हरियाणा ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा. मंजू चौरसिया ने 12वें मिनट में टीम को बढ़त दिलायी, जबकि दूसरे हाफ में पूजा (37वां मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर हरियाणा की बढ़त को दोगुना किया. महाराष्ट्र ने प्रयास करना जारी रखा. टीम के लिए सुकन्या धावरे (55) अंतिम मिनटों में मैदानी गोल कर हार के अंतर को कम करने में सफल रही.कोका कोला ने हॉकी इंडिया के साथ किया करार
रांची में चल रही राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के लिए हॉकी इंडिया और कोका कोला के बीच पहली बार करार हुआ है. लीग 30 अप्रैल को शुरू हुई थी और इसका समापन नौ मई को होगा. इस बारे में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा कि कोका कोला फाउंडेशन से जुड़ कर बेहद खुशी हो रही है. इस सहयोग से हॉकी का स्तर बेहतर होगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला हॉकी खिलाड़ियों का दर्जा बढ़ेगा. वहीं, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि यह साझेदारी हॉकी इंडिया और कोका कोला दोनों के लिए फायदेमंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है