-अंक तालिका में हरियाणा पहले, झारखंड दूसरे स्थान पर रहा -हॉकी हरियाणा ने मध्यप्रदेश को हराया खेल संवाददाता, रांची राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के आखिरी लीग मैच में महाराष्ट्र से हार कर मेजबान झारखंड की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर रही. वहीं, हरियाणा की टीम पहले स्थान पर रही. गुरुवार को खेले गये आखिरी मैच में महाराष्ट्र ने झारखंड को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबर पर रहीं. झारखंड की ओर से मैच के दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में स्वीटी डुंगडुंग ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 47वें मिनट में पार्वती टोपनो ने झारखंड के लिए दूसरा गोल किया. वहीं, महाराष्ट्र के लिए सनिका चंद्रकांत माने ने 22वें मिनट पहला, जबकि 56वें मिनट में मोनिका तिर्की ने दूसरा गोल कर टीम को बराबरी 2-2 की दिला दी. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां महाराष्ट्र ने 4-3 से जीत दर्ज की. इससे पूर्व दिन के तीसरे मैच में बंगाल ने मणिपुर को 4-0 से पराजित किया. बंगाल की ओर से सेलेस्टीना होरो (36वें व 57वें) ने दो, जबकि मैक्सिमा टोप्पो (34वें) और कप्तान सुजाता कुजूर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल किये. इससे पहले दिन के पहले मैच में हॉकी हरियाणा ने पेनाल्टी शूटआउट में हॉकी मध्यप्रदेश को 3-2 से हराया. मैच के पूरे समय तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकी. वहीं दूसरे मैच में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने हॉकी मिजोरम को 2-0 से हराया. ओडिशा की ओर से प्रतिभा एक्का ने 25वें और करुणा मिंज ने 52वें मिनट में गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है