रांची में 30 अप्रैल से पहली महिला हॉकी लीग, आठ टीमें लेंगी हिस्सा
30 अप्रैल से नौ मई तक चलनेवाली लीग का यह पहला चरण है, जिसकी मेजबानी रांची को मिली है.
खेल संवाददाता, रांची
मोरहाबादी का मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम एक बार फिर गुलजार होनेवाला है. यहां 30 अप्रैल से पहली राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग होगी, जो नौ मई तक चलेगी. इस लीग में देशभर के आठ राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें झारखंड समेत ओड़िशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मिजोरम और बंगाल की टीमें शामिल हैं. इन टीमों को होटल पार्क प्राइम और ली लैक में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी गुरुवार को हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से नौ मई तक चलनेवाली लीग का यह पहला चरण है, जिसकी मेजबानी रांची को मिली है. यह लीग देश में महिला हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. यह अपनी तरह का पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा, जिसमें देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगी. उन्होंने बताया कि लीग में अंडर-21 आयुवर्ग की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.28 अप्रैल से पहुंचने लगेंगी टीमें
उन्होंने बताया कि टीमें 28 अप्रैल से रांची पहुंचने लगेंगी. पांच टीमों को होटल पार्क प्राइम मोरहाबादी में, जबकि तीन टीमों को होटल ली लैक में ठहराया जायेगा. प्रत्येक दिन चार मैच खेले जायेंगे. पहला मैच सुबह सात बजे से, जबकि दूसरा मैच शाम चार बजे से, तीसरा मैच शाम छह बजे से और चौथा मैच रात आठ बजे से खेले जायेंगे. 30 अप्रैल, एक मई, चार मई, पांच मई, सात मई और नौ मई को मैच खेले जायेंगे. वहीं, तीन मई, छह मई और आठ मई को विश्राम दिवस होगा. मैचों का सीधा प्रसारण FANCODE पर किया जायेगा.
30 अप्रैल को उदघाटन समारोह
लीग का उदघाटन 30 अप्रैल को होगा. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप प्रधान, डीजी साइ (भारत), जबकि विशिष्ट अतिथि खेल सचिव (झारखंड) और खेल निदेशक (झारखंड) होंगे. लीग में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है