14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tennis : यूबरानी, लक्ष्मी, अदिति और सेजल सेमीफाइनल में पहुंचीं

यूबरानी, लक्ष्मी, अदिति और सेजल सेमीफाइनल में पहुंचीं

रांची. होटवार स्थित खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए. एकल मुकाबलों में पश्चिम बंगाल की यूबरानी बनर्जी ने तमिलनाडु की मृधुला पालनीवेल को 6-2, 6-1 से, तमिलनाडु की लक्ष्मी अरुणकुमार ने दिल्ली की कशिश भाटिया को 7-6 (6), 6-1, 6-2 से, हरियाणा की अदिति रावत ने गुजरात की शैली ठक्कर को 7-5, 6-4 से और महाराष्ट्र की सेजल गोपाल भूटादा ने पंजाब की साहिरा सिंह को 4-6, 6-2, 7-5 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, डबल्स मुकाबलों में मेधावी सिंह व आयुष्य सिंह (बिहार) की जोड़ी ने जननी रमेश व जोएल निकोल (तमिलनाडु) की जोड़ी को 6-4, 6-7, 11-9 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इनके अलावा दिव्य शर्मा (हरियाणा) व जिया परेरा (महाराष्ट्र) की जोड़ी ने शेफाली अरोड़ा (दिल्ली) व देदीप्या येद्दुल्ला (तेलंगाना) की जोड़ी को 6-2, 6-2 से, विधि निमेश जैन व दिव्य भारद्वाज (गुजरात) की जोड़ी ने अनन्य यादव व सान्या यादव (ओडिशा) की जोड़ी को 6-2, 6-2 से और अदिति रावत (हरियाणा) व स्निग्ध पतिबंदला (आंध्रप्रदेश) की जोड़ी ने समा चेविका रेड्डी (तेलंगाना) व मिरुधुला पालनीवेल (तमिलनाडु) की जोड़ी ने 6-7 (3), 6-2, 10-4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें