Tennis: राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, आज सिंगल्स मुकाबले
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में व झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव में राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
रांची. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में व झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव में राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों के कुल 68 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. वहीं इसमें 16 से 18 अगस्त तक क्वालिफाइंग दौर के मैच आयोजित किये गये. वहीं खिलाड़ियों की उपस्थिति में रविवार को एकल स्पर्धा के मैच के लिए ड्रॉ के माध्यम से फिक्चर बनाया गया. इसके आधार पर सोमवार सुबह से मैच का आयोजन किया जायेगा. वहीं 19 अगस्त को वरिष्ठ खेल प्रशासक जय कुमार सिन्हा व झारखंड ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व शिव कुमार पांडे के द्वारा प्रतियोगिता का उदघाटन किया जायेगा. वहीं डबल्स इवेंट के लिए खिलाड़ियों के नामांकन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक है. यह जानकारी झारखंड टेनिस एसोसिएशन के सचिव विकास हिरानी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है