18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 9 और 10 नवंबर को रांची में होगी निर्माण मजदूरों की राष्ट्रीय कार्यशाला

Jharkhand News: ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन (AICWF) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एसके शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में शामिल होने वाले मजदूरों-छात्रों को केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा तेजी से किये जा रहे श्रम सुधारों के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा.

Jharkhand News: स्वदेशी के नाम पर देश में मल्टीनेशनल कंपनियों का बोलबाला है. इसके खात्मे के लिए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (AICCTU) की ओर से 9 और 10 नवंबर को रांची में निर्माण मजदूरों के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला में ऐक्टू (AICCTU) देश भर के 100 चुनिंदा मजदूरों-छात्रों को प्रशिक्षित करेगा, ताकि मजदूर वर्ग के आंदोलन को धारदार और व्यापक बनाया जा सके. ये बातें कॉमरेड एसके शर्मा ने कहीं.

श्रम सुधारों के दुष्परिणाम से मजदूरों-छात्रों को करायेंगे अवगत

राजधानी रांची में स्थित महेंद्र सिंह भवन में ऐक्टू से संबद्ध झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन (AICWF) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एसके शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में शामिल होने वाले मजदूरों-छात्रों को केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा तेजी से किये जा रहे श्रम सुधारों के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर, किसान व जन विरोधी, 16वें सम्मेलन में बोले भाकपा वक्ता

अंग्रेजों के शासन से भी बदतर कंपनी राज देश पर थोपा गया: एसके शर्मा

उन्होंने आगे कहा की अंग्रेजों के शासन से भी बदतर कंपनी राज को देश पर थोप दिया गया है. इस सरकार को मजदूरों, किसानों की कोई चिंता नहीं है. उसी तरह कंपनी को भी किसानों-मजदूरों के हित की कोई चिंता नहीं है. इन्हें सिर्फ अपने लाभ की चिंता है. स्वदेशी के नाम पर मल्टीनेशनल कंपनियों का देश में बोलबाला हो गया है.

केंद्र की नीतियां मजदूरों के खिलाफ जंग का ऐलान: शुभेंदु सेन

ऐक्टू के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा की केंद्र सरकार की नीतियां मजदूरों के खिलाफ ही जंग का ऐलान है. मजदूरों, किसानों को बेगारी पर काम करवाने की हर साजिश का विरोध किया जायेगा. आज की बैठक में झारखंड के निर्माण मजदूरों को व्यापक रूप से गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नवंबर के महीने में सदस्यता अभियान शुरू करने और AICWF की राष्ट्रीय कार्यशाला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

Also Read: झारखंड में बेरोजगारी भत्ता पर क्या बोले श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कब से भत्ता देने की है तैयारी

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महासचिव भुवनेश्वर केवट ने किया. बैठक में भीम साहू, भुनेश्वर बेदिया, सुभाष चंद्र मंडल, अमल घोष, संतोष बड़ाइक, निसार अहमद, महेंद्र जैक्सन, सुखदेव उरांव व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें