Wushu : झारखंड वुशु टीम ने जीते चार पदक
झारखंड वुशु टीम ने जीते चार पदक
रांची. होशियारपुर (पंजाब) में आयोजित 24वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में झारखंड ने चार पदक जीते. 02-06 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के गौरव कुमार ने 48 किग्रा भारवर्ग में कांस्य, जबकि ताउलु में प्राची कुमार, सौम्या कुमारी और अर्पिता सिंह ने कांस्य जीता. झारखंड टीम सोमवार को रांची पहुंची. रांची पहुंचने पर खिलाड़ियों को झारखंड वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शैलेंद्र दुबे, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, शिवेंद्र दुबे समेत अन्य ने सभी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है