Wushu : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड वुशु टीम देहरादून गयी

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड वुशु टीम देहरादून गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:45 PM

खेल संवाददाता, रांची देहरादून में 21-26 सितंबर तक आयोजित होनेवाली 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड की 40 सदस्यीय टीम गुरुवार को देहरादून रवाना हुई. झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने बताया कि टीम में 22 पुरुष व 18 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इस प्रतियोगिता के अधार पर उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश व मिलिट्री व पारा मिलिट्री की टीमें हिस्सा लेंगी. झारखंड टीम में सबिता, कंचन, पल्लवी, फूल कुमारी, तारामुनी, कविता, आस्था, तनुश्री, सोनाली, श्रेया, शीतल, संजना, लक्ष्मी, प्रिया, सोनी, डॉली, अंजना, तनु, अंकित, अविनाश, आकाश, शिवम, मनीष, साकिब, प्लेटोदीप, निशांत, दीपक, सोमनाथ, आशीष, शशिकांत, मोहित, अविनाश, फाइम खान, अमन, मोहित, जेठू, रोहित, हिमांश, बासुदेव और ललन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version