17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: एक शाम युवाओं के नाम, स्वामी विवेकानंद व हनुमान जी के जरिए पंडित विजय शंकर मेहता ने दिए सफलता के मंत्र

पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि परम पिता की असीम अनुकंपा है कि स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती के अवसर पर हनुमान जी का पाठ किया जा रहा है. हनुमान चालीसा एक मंत्र है. बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती. मीठा बोलने और मुस्कराने का संकल्प लें.

रांची: स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं श्री हनुमान सेवा संस्थान द्वारा रांची के हरमू मैदान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि हनुमान चालीसा एक मंत्र है. बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती. मीठा बोलने और मुस्कराने का संकल्प लें. विनम्रता भक्त का गहना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रात में सोने और उठने के बाद हनुमान जी का अवश्य ध्यान करें. परम पिता की असीम अनुकंपा है कि स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती के अवसर पर हनुमान जी का पाठ किया जा रहा है. उन्होंने मां कौशल्या की चर्चा की. अयोध्या में श्री राम के आगमन को लेकर भी अपनी बात रखी. इस मौके पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया. इस दौरान देश-विदेश के 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग संस्कार टीवी व अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव जुड़े थे. इस मौके पर राकेश भाष्कर ने उनका माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. मंच पर कथावाचक स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी भी मौजूद थे.

स्वामी विवेकानंद व हनुमान जी से लें प्रेरणा

पंडित विजय शंकर मेहता ने हनुमान जी के विचारों की की चर्चा की. उन्होंने कहा कि विवेकानंद कहते हैं कि कोई भी सफलता बिना संघर्ष के नहीं मिल सकती. जीवन में जब भी चुनौतियों का सामना करना पड़े. हमेशा मुस्कराकर करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग स्वामी विवेकानंद एवं हनुमान जी को जोड़कर व्याख्यान करते हैं. उन्होंने कहा हनुमान चालीसा एक मंत्र है. बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने परिश्रम से धन कमाया और समाज एवं राष्ट्र के योगदान में खर्च किया. विवेकानंद जी कहते हैं कि हनुमान जी से सीखो, जहां भी रहो, सही रहो. हनुमान जी की सेवा से जुड़े रहो. विवेकानंद जी से प्रेरणा लें. आपकी कितनी भी निंदा हो, अपने लक्ष्य से आप ना भटकें. हमारे जीवन में बहुत सारे लोग निंदा करेंगे लेकिन आप टूटना नहीं. हमे व्यवहारशील और सहनशील बनना चाहिए. सहनशीलता के 7 उपाय उन्होंने बताए.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद, बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई घोषणा

मौके पर ये थे मौजूद

पंडित विजय शंकर मेहता के कार्यक्रम में सांसद समीर उरांव, सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, राकेश भास्कर, धर्मेंद्र तिवारी, प्रमोद सारस्वत, इंद्रजीत यादव, अरुण झा, सुरेश सिंह, राज किशोर सिंह, विमलेश सिंह, गोपाल सोनी, नवीन झा, केके गुप्ता, अजय सिंह, रामचंद्र जायसवाल, अरुण कुमार सिंह सहित काफी लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पूर्व सुबह 8:30 बजे पंडित विजय शंकर मेहता ने वृक्षारोपण किया व स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. ब्लड डोनेशन कैंप में काफी लोगों ने रक्तदान किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां एक झोपड़ी तक नहीं, मौत के खौफ से है वीरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel