11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नेटिव जतरा के आखिरी दिन लोगों की उमड़ी भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों की वजह से मची धूम

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम, आदिवासी लाइव्स मैटर, सिकरिट, जोहार टाइम्स एवं ट्राइब ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘नेटिव जतरा’ मंगलवार को भी जारी रहा.

रांची: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम, आदिवासी लाइव्स मैटर, सिकरिट, जोहार टाइम्स एवं ट्राइब ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘नेटिव जतरा’ मंगलवार को भी जारी रहा. बहुबाजार स्थित संत पॉल्स हाइस्कूल मैदान में आयोजित इस जतरा का अंतिम दिन सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के नाम रहा.

दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में उत्साह के साथ लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि अपनी भाषा-संस्कृति को बचाना है. यह अधिकार आसानी से नहीं मिला है. कई लाेगों ने इसके लिए संघर्ष किया है और कुर्बानियां दी हैं.

कार्यक्रम में दयामनी बारला, जेवियर कुजूर सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले आदिवासी समाज के लोगों को ‘जेआइपीएफ अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में मेरी निशा हांसदा (सामाजिक कार्य), सुंदर मनोज हेंब्रम (साहित्य), हीरामन कोरवा (भाषा संरक्षण), बंधन नगेशिया (संगीत) और प्रभा दुलारी एक्का (साेहराइ कला) शामिल हैं.

शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

नेटिव जतरा के क्रम में शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें लाइव बैंड ने नागपुरी व वेस्टर्न गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. इसी क्रम में ट्राइब ट्री के सुमंगल नाग ने ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया. फैशन शो में लगभग 50 मॉडलों ने पारंपरिक ड्रेस का प्रदर्शन किया. इसमें आदिवासी झलक दिखी.

पारंपरिक व्यंजन से लेकर अन्य सामान का स्टॉल

जतरा में कुल 70 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें पारंपरिक व्यंजनों से लेकर, पारंपरिक परिधान और अन्य प्रकार के सजावटी सामग्री की लोगों ने खरीदारी की. जतरा में शाम में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ हुई. बारिश के बीच लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया. जतरा में ट्राइबल मैट्रीमोनी डॉट कॉम ने भी स्टॉल लगाया. मौके पर दीपक बाड़ा, जेरोम जेराल्ड कुजूर, बीजू टोप्पो, प्रोफेसर अरुण तिग्गा, राकेश रोशन किड़ो, रोजालिया तिर्की, बीजू टोप्पो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें