Loading election data...

टाटा स्टील समेत इन कंपनियों में 75 % स्थानीय युवाओं को नौकरी ! रोजगार पर क्या बोले कल्याण मंत्री चंपई सोरेन

Naukri 2021 In Jharkhand, रांची/जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील, जुस्को, यूसिल समेत झारखंड की सभी छोटी-बड़ी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को नौकरी दिये जाने को लेकर प्रबंधन से नये सिरे से बात की जायेगी. उक्त बातें कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने ‘प्रभात खबर’ से कहीं. सोमवार की शाम श्री सोरेन ने तीन विधायकों व पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ नियोजन समेत अन्य मुद्दों पर जमशेदपुर सर्किट हाउस में बातचीत की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2021 2:16 PM
an image

Naukri 2021 In Jharkhand, रांची/जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील, जुस्को, यूसिल समेत झारखंड की सभी छोटी-बड़ी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को नौकरी दिये जाने को लेकर प्रबंधन से नये सिरे से बात की जायेगी. उक्त बातें कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने ‘प्रभात खबर’ से कहीं. सोमवार की शाम श्री सोरेन ने तीन विधायकों व पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ नियोजन समेत अन्य मुद्दों पर जमशेदपुर सर्किट हाउस में बातचीत की.

विधायकों से बातचीत के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि हाल ही में ट्राइब्ल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक हुई थी, इसमें स्थानीय आदिवासी-मूलवासी युवाओं को रोजगार देने समेत अन्य अहम विषयों पर एजेंडा तैयार किया जा रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में विकास पर मुख्यमंत्री जल्द निर्णय लेंगे. मंत्री से मिलने वालों में विधायक रामदास सोरेन, संजीव सरदार, समीर मोहंती, महावीर मुर्मू व अन्य शामिल थे.

Also Read: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी आरके आनंद को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FIR निरस्त करने से इनकार

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि ओवरलोडिंग चलने वाली गाड़ियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जांच की जा रही है. श्री सोरेन ने बताया कि झारखंड में यूपीए की सरकार बनते ही कोरोना संकट आ गया. स्थिति सामान्य होते ही सूबे में ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी. इधर, बाइक में दोनों सवारी को हेलमेट पहनने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि हेलमेट पहनने की अनिवार्यता केवल नियम नहीं है. यह बाइक चालक व सवार को सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें कोई समझौता नहीं किया जायेगा और न कोई ढील दी जायेगी.

Also Read: केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान में बदली नियुक्ति प्रक्रिया,2018 में निकाले गये विज्ञापन रद्द,ऐसे होगी नियुक्ति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version