राजधानी रांची में 11 जुलाई को लगेगा भर्ती कैंप, सीएम हेमंत 1000 से अधिक लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

राजधानी में 11 जुलाई को वृहद् भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले कैंप में इस बार 1000 से अधिक लोगों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 7:02 AM

Jobs Camp In Jharkhand 2022 रांची : राजधानी रांची में 11 जुलाई को भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. ये कैंप रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा जिसमें 1000 से अधिक लोगों को नियुक्ति देने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम हेमंत खुद लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन की वजह से इस आयोजन में कुछ प्रशासनिक अड़चनें भी हैं. विभाग ने रांची डीसी से भर्ती कैंप के लिए अनुमति मांगी है.

विभागों को मिली तैयारी की जिम्मेवारी :

राज्य सरकार ने उद्योग विभाग, स्किल डेवलपमेंट मिशन, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आइटी और नगर विकास विभाग समेत वैसे सभी विभागों को भर्ती कैंप की तैयारी का निर्देश दिया गया है, जिनके माध्यम से रोजगार के अवसर मिलते हैं. उद्योग विभाग को विभिन्न कंपनियों को कैंप में लाने की जवाबदेही दी गयी है.

कंपनियों से रिक्तियां मंगाकर भर्ती कैंप में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इधर, स्किल डेवलपमेंट मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट देना है और कैंप में प्रशिक्षण देनेवाली कंपनियों को भी प्लेसमेंट सेल के तहत काउंटर लगाने का निर्देश दिया गया है.

75% स्थानीय को देना है रोजगार

निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देना है. यह आदेश लागू है. बताया गया कि भर्ती कैंप में इसका पालन होगा. नियोजनालय में निबंधित लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version