Naukri : झारखंड में जेइ व कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इन लोगों को दी जायेगी प्राथमिकता

झारखंड के पंचायतों में कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसके तहत 526 .पदों पर जेई की नियुक्त और 869 पदों पर कंप्यूटर की भर्ती होगी, रिजल्ट का प्रकाशन भी 10 सितंबर से शुरू हो चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2021 11:57 AM

रांची : 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों में कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार 526 कनीय अभियंता और 869 कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए विषय ज्ञान की परीक्षा भी हो गयी है. सभी जिलों में परीक्षा ले ली गयी है. 10 सितंबर से रिजल्ट का प्रकाशन भी शुरू हो गया है.

रांची सहित कई जिलों का रिजल्ट निकल चुका है. जहां-जहां रिजल्ट निकला है, वहां अब सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद प्रखंडों में पोस्टिंग दी जायेगी. इस तरह महीने के अंत तक पंचायतों को कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक मिल जायेंगे.

जिलावार नियुक्ति के लिए पद तय :

जानकारी के मुताबिक, इस बार जिलावार नियुक्ति के लिए पद तय कर लिये गये हैं. 14वें वित्त की तुलना में इस बार पदों को घटाया गया है. इन पदों के अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें 14वें वित्त आयोग के काम के लिए रखा गया था, लेकिन 14वें वित्त आयोग की समाप्ति के बाद 15वां वित्त आयोग आ गया. ऐसे में नये सिरे से नियुक्ति की जरूरत हुई. हालांकि, इसमें 14वें वित्त आयोग में नियुक्त कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है.

जिलावार नियुक्ति का ब्योरा

जिला कनीय अभियंता कंप्यूटर ऑपरेटर

देवघर 20 39

गोड्डा 18 40

साहिबगंज 18 32

पाकुड़ 12 26

दुमका 20 39

जामताड़ा 12 24

रामगढ़ 12 25

लोहरदगा 14 13

गुमला 24 33

गिरिडीह 26 67

धनबाद 20 51

बोकारो 18 51

खूंटी 12 16

रांची 36 62

सिमडेगा 20 18

प सिंहभूम 36 43

सरायकेला 18 27

पू सिंहभूम 22 46

गढ़वा 40 37

पलामू 42 52

लातेहार 18 24

चतरा 24 30

हजारीबाग 32 52

कोडरमा 12 22

कुल 526 869

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version