रांची नियोजनालय में लगेगा भर्ती कैंप, इन पदों पर होगी नियुक्ति, 2.50 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

रांची नियोजनालय में भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड व बीएंडबी इंटलीजेंस सर्विसेज प्रालि कंपनी 130 पदों पर बहाली करेगी. ये नियुक्ति 26 मार्च को होगी, इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में करना होगा

By Sameer Oraon | March 24, 2022 11:54 AM

रांची : रांची नियोजनालय में 26 मार्च को 130 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती कैंप लगेगा. भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड व बीएंडबी इंटलीजेंस सर्विसेज प्रालि कंपनी में कुल 130 पदों पर बहाली होनी है. भिवे डिजाइन कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर बहाली होगी. इस पद के लिए बीटेक या डिप्लोमा (इइ, इइइ, इसी) शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है. इसके लिए 2.50 लाख रुपये सालाना सैलरी दी जायेगी. जॉब का लोकेशन रांची होगा.

वहीं बीएंडबी इंटलीजेंस कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के पद पर 100 अभ्यर्थियों की बहाली होनी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व उम्र 18 से 45 साल तक तय है. सैलरी आठ से 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगी. जॉब का लोकेशन झारखंड व बिहार होगा.

दोनों कंपनियों की वैकेंसी को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर रांची में कैंप का आयोजन होगा. सुबह 10.30 बजे से चार बजे तक चलने वाले कैंप में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में या www. rojgar. jharkhand. gov. in/www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा. भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक निशिकांत मिश्रा ने कहा है कि रिक्ति निजी क्षेत्र की है. चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.

मूल प्रमाण पत्र लेकर आना होगा

भर्ती कैंप में अभ्यर्थियों को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष सभी मूल प्रमाण पत्रों, उसकी एक छायाप्रति और बायोडाटा (दो कॉपी), दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. कोरोना को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version