Jobs In CIP Ranchi रांची : केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) के पांच विभागों में कुल 19 असिस्टेंट प्रोफेसर की अनुबंध पर नियुक्ति होगी. उन्हें प्रतिमाह 95 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से होनेवाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 15 नवंबर तक अभ्यर्थी को आवेदन, बायोडाटा व अन्य कागजात जमा करने होंगे.
संस्थान के निदेशक डॉ वासुदेव दास के अनुसार, साइकेट्री विभाग में 10 पद, न्यूरोलॉजी में तीन पद, न्यूरो सर्जरी में दो पद, एनेस्थेसियोलॉजी विभाग में दो पद व रेडियो डायग्नोसिस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद रिक्त हैं. साइकेट्री में कुल 10 पद में अनारक्षित छह पद, इडब्ल्यूएस के एक, ओबीसी के दो और एससी के एक पद शामिल हैं. अन्य विभागों में सभी रिक्त पद अनारक्षित हैं. उम्र सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
संस्थान में सात अलग-अलग विभाग में नियुक्ति के लिए 25 अक्तूबर को इंटरव्यू होगा. इनमें ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर को-ऑर्डिनेटर के दो पद, ट्रेनिंग एंड फील्ड को-ऑर्डिनेटर के चार व एकाउंट सह एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के एक पद शामिल हैं. ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर को-ऑर्डिनेटर को प्रति माह 57652 रुपये मिलेंगे.
Posted by : Sameer Oraon