19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2022: रांची के लोअर चुटिया में सिंधोरा से सजेगा मां का दरबार

रांची के लोअर चुटिया अपने 100 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा पूजा मंडप तैयार कर रही है. इस वर्ष मां भगवती का दरबार सिंधोरा (सिंदूर रखने की काठ की डिबिया) से सजेगा. साथ ही मंडप में शादी-विवाह की झलकियां भी दिखेंगी. मंडप को मातृशक्ति को समर्पित किया गया है.

Ranchi News: नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, लोअर चुटिया अपने 100 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा पूजा मंडप तैयार कर रही है. इस वर्ष मां भगवती का दरबार सिंधोरा (सिंदूर रखने की काठ की डिबिया) से सजेगा. साथ ही मंडप में शादी-विवाह की झलकियां भी दिखेंगी. मंडप को मातृशक्ति को समर्पित किया गया है. थीम है : दुर्गा मां का सिंदूरदान. पंडाल की लंबाई लगभग 110 फीट, चौड़ाई 60 फीट, ऊंचाई 50 फीट होगी. इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के गौतम गोराई और मृणाल नंदी के नेतृत्व में हो रहा है. मां भगवती पूजा मंडप में प्रसन्न मुद्रा में कमल फूल पर विराजमान होंगी. उनके साथ भगवान गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक की प्रतिमाएं भी भक्तों को आकृष्ट करेंगी. वही महिषासुर क्षमा-याचना की मुद्रा में दिखायी देगा. प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के हुगली निवासी कार्तिक पाल कर रहे हैं.

आकर्षक होगी सजावट

पूजा मंडप की साज-सज्जा भक्तों को आकर्षित करेगी. साथ ही महादेव मंडा परिसर को लाइटिंग से भी सजाया जायेगा. महाभोग (प्रसाद) का वितरण होगा. समिति अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि इस वर्ष भी मिनी मीना बाजार लगाया जायेगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए नाव, जंपिंग, घोड़ा, मिक्की, स्कॉर्पियो की व्यवस्था होगी. मंडप की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षा गार्ड, समिति के वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे.

Also Read: Shardiya Navratri 2022: जानिए क्यों खास है मां दुर्गा की सवारी हाथी, क्यों माना जा रहा शुभ
ये निभा रहे आयोजन में भागीदारी

अध्यक्ष राजकुमार महतो, लालो महतो, प्रमोद गोप, रवि गोप, रवींद्र महतो, बद्री विशाल, रंजीत राम, सरवन महतो, अमित साहू, धनंजय सिंह, भोला केसरी, गौतम महतो, विक्रम साहू, तपन महतो, रामदेव लोहरा, चुन्नू गोप, सुमित महतो, गुल्लू गोप, अजीत गोप, अमित लोहरा, रितेश गोप, अंकित केसरी, प्रतीक चौधरी, करण सिंह और रोहन भोगता.

26 सितंबर से शुरू हो रही है नवरात्रि

26 सितंबर सोमवार को कलश स्थापना से होगी और पांच अक्तूबर को विजयादशमी होगी. मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा 26 सितंबर सोमवार को होगी. 27 सितंबर मंगलवार को द्वितीया तिथि लग रही है. इस बार नवरात्र नौ दिनों का होने वाला है जो बेहद शुभ संकेत हैं. नवरात्र का बढ़ना और सामान्य होना शुभ माना गया है, जो समृद्धि का सूचक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें