नये अनाज का प्रथम तर्पण प्रभु को कर मनाया नवाखानी पर्व

सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च लपरा में नवाखानी पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 5:32 PM
an image

परंपरा : मसीही विश्वासियों ने लपरा कैथोलिक चर्च में किया मिस्सा अनुष्ठान

मैक्लुस्कीगंज. सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च

लपरा में नवाखानी पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक ने मिस्सा अनुष्ठान और विशेष प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में मायापुर, चामा, लपरा, मसरीखाड़, लालपुर समेत कई जगहों के मसीही विश्वासी शामिल हुए. मसीहियों को संत पापा के संदेश के बारे में बताते हुए पुरोहित बेक ने कहा कि आज का दिन ईश्वर को अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का दिन है. नवाखानी के दिन विश्वासी अपनी पहली उपज का हिस्सा ईश्वर के नाम पर दान के रूप में समर्पित करते हैं. साथ ही कहा कि आज का दिन अपने पूर्वजों को भी धन्यवाद देने का दिन है, क्योंकि उनके अथक परिश्रम से हमारे लिए खेत तैयार किये गये थे. नवाखानी पर्व पर टोकरियों में अनाज लेकर चर्च पहुंचे विश्वासियों ने ईश्वर को समर्पित किया. इस दौरान अनुयायियों के बीच प्रसाद के रूप में चूड़ा का वितरण किया गया. युवतियों के समूह ने प्रभु की आराधना में भजन प्रार्थनामय गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. परम प्रसाद का वितरण किया गया. इसी दौरान मांडर विकारिएट महिला संघ द्वारा आयोजित आमसभा का विकास महिला संघ समिति की उपस्थिति में मूल्यांकन किया गया. सामूहिक प्रीतिभोज से समारोह का समापन हुआ. मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, सिस्टर भूषण, नैंसी भेंगरा, सचिन खलखो, संजय खलखो, अजय, कोर्नेलुइस खेस, अनिता टोप्पो, मेरी बाड़ा, किशोरी खलखो, दिव्या टोप्पो, अनिमा लकड़ा, नीलम भेंगरा समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version