Jharkhand News: झारखंड में नक्सली बंद का पिपरवार कोयलांचल में गुरूवार को मिलाजुला असर देखा गया. बंद की वजह से सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कोयला ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच पर पड़ा है. क्षेत्र की अशोक परियोजना खदान से आरसीएम साइडिंग, केडीएच साइडिंग व सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई बुधवार मध्य रात्रि से पूरी तरह ठप है. इससे सीसीएल व रेलवे को बड़े नुकसान का अनुमान है. नक्सली बंद के दौरान पुलिस अलर्ट दिखी.
झारखंड में नक्सली बंद की वजह से सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. रोड सेल के माध्यम से भी कोयले का उठाव नहीं हो सका. ट्रक जहां-तहां खड़े दिखे. वहीं, अशोक परियोजना खदान में कोयले का उत्पादन व ढुलाई आम दिनों की तरह जारी रहा. राजधर साइडिंग से भी तीन रैक कोयला डिस्पैच किया गया.
Also Read: बिहार का पत्रकार बनकर ठगी करने वाले यूपी के 2 लोग झारखंड से अरेस्ट, फर्जी पत्रकार ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
नक्सली बंद का असर बस स्टैंड में भी दिखा. लंबी दूरी की यात्री बसें नहीं चलीं. ये बसें स्टैंडों में खड़ी रहीं. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राय स्टेशन से यात्रियों को सड़क पर पैदल जाते देखा गया. इस दौरान कोयलांचल के बाजार व दुकानें खुले रहे. पिपरवार पुलिस दिनभर थाना क्षेत्र में गश्त लगाती रही. सिर्फ एक दिन के नक्सली बंद से सीसीएल पिपरवार क्षेत्र को दो व भारतीय रेल को चार करोड़ के नुकसान का अनुमान है.
रिपोर्ट: जितेंद्र राणा