रांची के बुढ़मू जंगल से नक्सली दिलेश्वर गंझू गिरफ्तार, बाइक बरामद, टीएसपीसी का सदस्य ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्य दिलेश्वर गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने उसे बुढ़मू जंगल से अरेस्ट किया है. मौके से एक बाइक भी बरामद की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 7:20 PM

बुढ़मू (रांची), कालीचरण साहू: रांची पुलिस (बुढ़मू व ठाकुरगांव पुलिस एवं स्पेशल क्यूआरटी) को नक्सलियों के खिलाफ आज मंगलवार को सफलता मिली है. टीएसपीसी के सदस्य दिलेश्वर गंझू (25 वर्ष) को रांची के बुढ़मू प्रखंड के मक्का सीरम जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभियान के दौरान एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. हालांकि कमांडर राहुल गंझू अपने एक साथी के साथ भाग निकला. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चला रही है.

कमांडर राहुल गंझू अपने साथी के साथ भाग निकला
रांची की बुढ़मू व ठाकुरगांव पुलिस एवं स्पेशल क्यूआरटी ने मंगलवार की दोपहर टीपीसी के राहुल गंझू के दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर मक्का सीरम जंगल में विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन उग्रवादियों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही उग्रवादी बाइक छोड़ जंगल की ओर भागने लगे. इन्हें खदेड़ने के दौरान एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि कमांडर राहुल गंझू उर्फ प्रधान जी उर्फ खलील जी अपने एक साथी के साथ भागने में सफल रहा. गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मौके से बरामद बाइक चोरी की बतायी जा रही है.

पुलिस के लिए चुनौती बना राहुल गंझू
हाल के दिनों में टीएसपीसी कमांडर राहुल गंझू पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. वह बुढ़मू क्षेत्र के अलावा रातू, रांची, कांके, खलारी क्षेत्र में ठेकेदारों, व्यापारियों को फोन पर धमकी देता है और खुलेआम हथियार लहराकर दहशत फैलाता रहता है. 17 फरवरी को राहुल ने अपने सहयोगियों के साथ दिनदहाड़े बुढ़मू बाजार में मारपीट कर गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया था.

अभियान में ये थे शामिल
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में डीएसपी रामनारायण चौधरी, बुढ़मू थानेदार रामजी कुमार, ठाकुरगांव थानेदार विनीत कुमार, स्पेशल क्यूआरटी के प्रवीण तिवारी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version