Naxal News: मैगी फैक्ट्री के मालिक से PLFI ने मांगी 2 करोड़ रुपये लेवी, फौजी कार्रवाई की धमकी, SIT गठित
तुपुदाना स्थित आटा एवं मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप ने दो करोड़ रुपये लेवी की मांग की है. इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह ने तुपुदाना पुलिस के अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Jharkhand Naxal News: झारखंड के रांची जिले के हटिया-तुपुदाना थाना क्षेत्र के तुपुदाना स्थित आटा एवं मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप ने दो करोड़ रुपये लेवी की मांग की है. इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह ने तुपुदाना पुलिस के अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस इसकी जांच कर रही है.
फौजी कार्रवाई की धमकी से डरा परिवार
बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को तुपुदाना स्थित आटा व मैगी फैक्ट्री के बाहर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें लिखा था कि कारोबार करने के लिए दो करोड़ रुपये देना होगा. बगैर रुपया दिये कारोबार करने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी थी. धमकी से पवन सिंह एवं उनके परिवार वाले काफी डरे-सहमे हैं. फैक्ट्री मालिक पवन सिंह के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताया और कहा कि लेवी की रकम जल्दी नहीं मिली तो संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. इन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस जांच में जुटी है.
एसआईटी का गठन
जिस नंबर से कारोबारी पवन सिंह को धमकी दी गयी है, उस नंबर की कॉल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस इसकी जांच कर रही है. हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. पुलिस बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट : धर्मेंद्र गिरि, तुपुदाना, रांची