Loading election data...

झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को NIA ने किया गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में रांची पहुंचा

झारखंड में आतंक का पर्याय माने जाने वाले पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 5:42 PM
an image

रांची, प्रणव: झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एनआइए ने भी उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. इस तरह उस पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था. बताया जा रहा है कि इस खूंखार नक्सली को पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे नेपाल से पकड़ा है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि दिनेश गोप को कहां से गिरफ्तार किया गया. लेकिन, दिल्ली से उसे रांची ले आया गया है. शाम 5:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर लाया गया.


पुलिस-एनआईए ने नेपाल में चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

झारखंड पुलिस और एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है. उस पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था. इस शख्स ने पिछले दो दशक से झारखंड के अलग-अलग जिलों में आतंक मचा रखा था. झारखंड में उस पर करीब 150 मुकदमे दर्ज हैं. नेपाल से गिरफ्तार दिनेश गोप को पहले दिल्ली लाया जायेगा. वहां से उसे रांची लाया जायेगा.


वेश बदलकर नेपाल में रह रहा था पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप

झारखंड पुलिस की नाक में दम कर देने वाले दुर्दांत नक्सली दिनेश गोप ने नेपाल में अपना वेश बदल लिया था. वह सरदार यानी पंजाबी के वेश में नेपाल में छिपकर रह रहा था. झारखंड में कई बार सुरक्षा बलों ने उसे घेरा, लेकिन हर बार वह बच निकलने में कामयाब रहा. कई बार मुठभेड़ में भी घिरा, लेकिन सुरक्षा बलों से जान बचाकर भाग निकला. पिछले काफी दिनों से वह नेपाल में छिपकर रह रहा था. आखिरकार शनिवार देर शाम दिल्ली की एनआईए की स्पेशल टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा.

Also Read: झारखंड : इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी से PLFI को लगा बड‍़ा झटका, दिनेश गोप का हथियार भी बरामद
दिनेश गोप पर हैं टेरर फंडिंग समेत कई संगीन आरोप

दिनेश गोप पर कई संगीन आरोप हैं. सुरक्षा बलों पर हमला करने के अलावा उस पर लेवी वसूलने, लेवी के लिए ठेकेदारों-व्यापारियों को धमकी देने और उन्हें डराने-धमकाने के भी आरोप हैं. इतना ही नहीं, दिनेश गोप पर टेरर फंडिंग के भी आरोप हैं. टेरर फंडिंग मामले में ही एनआईए ने उसके खिलाफ जांच शुरू की थी. बता दें कि वर्ष, 2020 में ही एनआईए ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया था.

Also Read: Jharkhand: PLFI नक्सली दिनेश गोप की दोनों पत्नियां समेत 7 कैदी जेल में कर रहे छठ, प्रशासन ने की व्यवस्था

Exit mobile version